प्रेम और सम्बन्ध :४
अब आप ही बताये की कैसे एक व्यक्ति लगातार एक ही व्यक्ति से प्रेम करता रह सके ,ऐसा करना बहुत ही अनोखा है ,दिव्या है .पवित्र है ,विवाह की पहली शर्त है ..मगर इसके लिए पूर्व त्यारियो की आवश्यकता है ..क्या इसके लिए नयी पीढ़ी तयार है ? जिस तरह एक मशीन में लगे मेल व् फिमेल पुरजो के जोड़ को आयल आदि से चिकना रख उनके घर्षण को कम
करने का उपक्रम जरुरी है ..उसी तरह से बेहतर वैवाहिक जीवन के लिए आवश्यक है की सहज भाव से हम एक दूजे को समझते हुए तनाव को कभी जीवन का अंग नहीं बन्ने दे ..एक दुसरे की अभिरुचियों का परिष्कार करना होगा ..प्रोत्साहित करना होगा .व् धीरज से स्वतंत्रता को बनाये रखते हुए अपने जीवन साथी से दोस्ताना व्यावहार करना होगा ....बहुत मुस्किल नहीं मगर सावधानी बरतने पर हम पाते है की नया नए विचार व् उनकी सुंदर अभिव्यक्ति की साझेदारी संभंध को ताजा व् हरदम नया बनाये रखती है जिस तरह रोज दिन होने पर सूरज उदय होता है रोज रात आती है मगर प्रक्रति उसे हमेशा नया रंगों से भर एस क्रम को तेरो ताजा रख कर हमें नयी सुबह नयी रात नए दिन का अहसास देती है हमें भी अपने साथी को यह जतलाना होगा की हम प्रति दिन नए व् तजा व् और सुचारू और धनात्मक व्यक्तित्व के धनी होते जा रहे है ..और यह नयापन लम्बे दाम्पत्य जीवन की नितांत आवश्यकता है ....इसका परिणाम बेहतर होगा ..प्रतिदिन बढ़ते तलाक के मामले डेरा रहे है ..यह वैवाहिक संस्था बहुत कमजोरी महसूस करने लगी है ...इस संस्था को हम इन छोटे प्रयासों से बहुत ही सरस संबंधो में बदल सकते है ........